डबलिन में एक क्रिकेट टूर्नामेंट की यूरोपियन लेग की शुरुआत करेंगी यामी

By: May 8th, 2019 12:06 am

साल 2019 की शुरुआत अभिनेत्री यामी गौतम के लिए शानदार नतीजों वाला रहा है। उनकी फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’  उनकी पहली फिल्म बनी जिसने दुनिया भर में 300 करोड़ से अधिक की कमाई की वह बॉक्स आफिस पर इतनी सफल होने वाली पहली फिल्म साबित हुई। यामी को बालीवुड की सबसे सेहतमंद अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है इसलिए फिटनेस से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड यामी को अपने प्लान्स का हिस्सा बनने की कोशिश में रहते हैं। हाल ही में यामी को भारत के फिटनेस और डांस फॉर्म जुम्बा के एम्बैसडर के तौर पर चुना गया था। जुम्बा की पहचान बनने के बाद यामी अब जल्द ही अपनी तरह की पहली अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स लीग को शुरू करने जा रही हैं। यामी को एक क्रिकेट संघ के अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा चुना गया है और वे इस लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट के यूरोपीय संघ के संस्करण को लांच किया जाएगा, जो दुनिया भर के क्रिकेट को चाहने वाले देशों में पहले ही दीवानगी का कारण बना हुआ है। टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से, यह दुनिया के सभी देशों में खेला जाता रहा है और यामी शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट की एक उत्साही दर्शक रही हैं। अब, यह फॉर्मेट यूरोप में इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गया है कि यूरोपीय संघ अब यूरो टी20 स्लैम के नाम से अपना खुद का टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है और यामी को सभी ने एकमत होकर डबलिन में टूर्नामेंट के लुक को लांच करने के लिए चुना गया है। यामी ने एक ऐसे इनसान के तौर पर प्रसिद्धि हासिल की है जो तंदुरुस्त है और फिटनेस की गतिविधियों और सभी के लिए फायदेमंद प्रचारों से जुड़कर एक सेहतमंद लाइफ स्टाइल को दर्शाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App