डबल इंजन सरकार से जनता दुखी

By: May 14th, 2019 12:10 am

डैहर—मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने सोमवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जबकि रविवार को देर शाम उन्होंने डैहर क्षेत्र के दूरदराज गांवों में जाकर लोगों से वोट मांगे। डैहर उपतहसील के दुर्गम क्षेत्र बटवाड़ा, ध्वाल, खुराहल, सोहर, डैहर, अलसू, जांबला और जड़ोल में विभिन्न स्थानों नुक्कड़ सभाओं के जरिए आश्रय शर्मा ने लोगों से वोट देने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम व पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने आश्रय शर्मा के पक्ष में जनता से वोट मांगे। नुक्कड़ सभाओं में अधिवक्ता सीएल अवस्थी और कांग्रेस मीडिया सैल प्रभारी व पूर्व प्रधान डैहर राजकुमार शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। वहीं बंजार से पूर्व प्रत्याशी आदित्य विक्रम सिंह के साथ आश्रय शर्मा ने वोट मांगे। इस अवसर पर आश्रय शर्मा ने कहा कि आज मैं जिस भी जगह जा रहा हूं, लोग भाजपा की डबल इंजन की सरकार से परेशान हैं। पूरे प्रदेश में विकास के सभी काम ठप पड़े हंै। जो कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए थे, भाजपा उन्हें भी पूरा नहीं करवा पा रही है। आज सरकार की इतनी दयनीय हालत है कि मुख्यमंत्री आदेश दे तो देते हैं लेकिन काम कभी नहीं होता। आश्रय शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पीएम और सीएम के नाम पर वोट मांगने वाले सांसद रामस्वरूप शर्मा अपने पांच साल के कार्यकाल में क्या कार्य किया, इसकी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App