डलहौजी हिलटॉप स्कूल में कैडेट्स के प्रशिक्षण की जांच

By: May 26th, 2019 12:10 am

डलहौजी ।  डलहौजी हिलटाप स्कूल डलहौजी के प्रांगण में एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण की जांच हुई। इस कार्यक्रम में गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर ललित जोशी और कर्नल एसके सिंह आफिसर कमांडिग सेकेंड एचपी इंडीपेंड कंपनी एनसीसी डलहौजी कैंट के द्वारा स्कूल के एनसीसी के कैडेट्स के प्रशिक्षण की जांच की गई।  इसके उपरांत ग्रुप कमांडर ललित जोशी की अनुमति से एनसीसी कैडेट्स ने भव्य मार्चपास्ट किया। तदोपरांत एनसीसी कैडेट्स द्वारा की गई परेड और अनुशासन को देखते हुए उन्होने कहा कि डलहौज्री हिलटाप स्कूल के विद्यार्थी तारीफ के काबिल हैं। और सभी विद्यार्थीं प्रतिभा और अनुशासन की प्रतिमूर्ति प्रतीत होते हैं तथा एनसीसी कैडेट्स  को एनसीसी के महत्त्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा इसका उद्देश्य है अनुशासन में एकता। उनका कहना है कि यह एनसीसी कैंप राज्यों और राज्यों के बाहर भी आयोजित किए जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया और विद्यालय गीत गाकर सभा में मौजूद श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तदोपरांत विद्यालय की अध्यक्ष महोदया पूनम राय धवन जने सभागार में आए आगंतुकों और ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ललित जोशी का तहेदिल से आभार प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App