डा. राममूर्ति शर्मा ने हासिल की पीएचडी की डिग्री

By: May 9th, 2019 12:05 am

बंगाणा—बंगाणा उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत जसाना के गांव समलाड़ा के 43 वर्षीय डा. राममूर्ति शर्मा ने भौतिकी विज्ञान में पीएचडी करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने भोतिकी में एमएससी की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी से हासिल की। बीएड करके 2001 में कमीशन पास कर टीजीटी गणित के पद पर अध्यापन की शुरुआत शिलाई के स्कूल से की। 2008 में वह भौतिकी विज्ञान में प्रवक्ता बन गए ओर अभी वह राजकीय वरिष्ठ पाठशाला में इसी पद पर सेवाएं दे रहे हैं। 2010 में इन्होंने नेट की परीक्षा पास की ओर दो वर्ष बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई शुरू कर दी। इन्हें आईएनइसटी मोहाली द्वारा 2016 में राष्ट्रीय विज्ञान अवार्ड जेसी बॉस द्वारा भी सम्मानित किया गया। ऐसे में उन्हें पीएचडी की डिग्री यूनिवर्सिटी के 68वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू व चांसलर से हासिल की। खुद पढ़ते हुए भी उनके अध्यापन में भी कोई कमी नहीं आई। उनके द्वारा पढ़ाए हुए छात्र च छात्राएं कोई पीएचडी कर रहा है तो कोई रैंक वन पद पर अपनी सेवाएं दे रहा है। उनमें सपना ठाकुर, रजत शर्मा, मुनीष शर्मा, समीक्षा, रजनीश कुमार, अनु ठाकुर, राहुल पूरी, रविंद्र कुमार, अंकित शर्मा, राहुल पटियाल आदि शामिल है। गौरतलब है कि अभी भी वह अपनी सेवाएं बच्चों को निशुल्क दे रहे है, जिससे वह बिना किसी ट्यूशन के नीट, जेई जैसी परीक्षाएं पास कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App