डिप्टी डायरेक्टर ने नवाजीं होनहार

दौलतपुर चौक—मंगलवार को डिप्टी डायरेक्टर उच्च शिक्षा बीआर धीमान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी में पहुंचकर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैरिट सूची मे दसवां स्थान हासिल करने वाली निधि को 2100 रुपए नकद प्रदान करके सम्मानित किया। गौर रहे निधि पुत्री माता सुमन लता एवं पिता दिनेश कुमार निवासी दौलतपुर चौक पूरे हिमाचल मे एक मात्र सरकारी स्कूल की छात्रा है, जिसने 97.43 प्रतिशत अंक हासिल करके उक्त मुकाम पाया है। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर बीआर धीमान ने घनारी स्कूल के प्रधानाचार्य पिसी शर्मा सहित समस्त स्कूल स्टाफ की पीठ थपथपाई और निधि के आईएएस के पद पर सुशोभित होने के सपने को साकार करने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। उधर प्रधानाचार्य, पीसी शर्मा ने बताया कि निधि के इलावा छह विद्यार्थी 90 प्रतिशत अंकों से ऊपर और 22 विद्यार्थी 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि प्रथम श्रेणी मे 19 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।