डीएवी में टॉपर्ज को प्रवेश पर तोहफा

‘एकेडेमिक अचीवर्स स्कीम’ के तहत फीस में विशेष छूट

होशियारपुर – शहर का सबसे प्रतिष्ठित डीएवी कालेज इस साल अपने स्टूडेंट्स के लिए एक बार फिर फीस में भारी छूट का तोहफा लेकर आया है। कालेज के प्रिंसीपल डा. एसके अरोड़ा ने बताया कि कालेज ने पिछली बार शुरू की ‘एकेडेमिक अचीवर्स स्कीम’ को कालेज की एकेडेमिक व एग्जिक्यूटिव काउंसिल में इस साल और भी प्रभावशाली किया गया है, जिसमें एकेडेमिक्ली इंटेलिजेंट स्टूडेंट्स को उनके शानदार रिजल्ट हेतु विशेष वित्तीय सुविधा मिलेगी। बीबीए, बीएससी, बीसीए, बीकॉम और बीएससी आई टी प्रथम साल में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अगर स्टूडेंट्स किसी भी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में 85 से 90 फीसदी अंक प्राप्त करते हैं, तो उन्हें कालेज फीस में 20 फीसदी छूट होगी। 90 से 93 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को कालेज फीस में 50 फीसदी छूट मिलेगी। 93 से 94 फीसदी अंक वाले मेधावियों को फीस में 70 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा। 94 से 95 फीसदी की श्रेणी वाले स्टूडेंट्स को फीस में 80 फीसदी छूट मिलेगी। अगर स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट में 95 फीसदी से अधिक अंक लेता है तो कालेज में फ्री एडमिशन मिलेगी। 11वीं से 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को भी कालेज की ओर से इस बार वित्तीय लाभ देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। स्कूल में पहली पोजिशन लाने पर 5000, दूसरी पोजिशन पर 4000 और तीसरी पोजिशन लाने पर कालेज फीस में से 3000 रुपए छूट का प्रावधान रखा गया है। बीबीए,  बीएससी, बीकॉम, बीएससीआईटी, एमकॉम, एमएससी में यूनिवर्सिटी में पहला स्थान पाने वाले छात्रों की पूरी फीस माफ होगी। इसी तरह टॉपर्ज को कई तरह के तोहफे कालेज द्वारा दिए गए हैं।