डीजीपी मरड़ी को हटाने की तैयारी

By: May 28th, 2019 12:05 am

आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू बन सकते हैं हिमाचल पुलिस के नए मुखिया

शिमला -हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) एसआर मरड़ी को हटाए जाने की तैयारी है। उनके स्थान पर वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू हिमाचल पुलिस के मुखिया बन सकते हैं। इसके लिए जयराम सरकार यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन को नए डीजीपी की ताजपोशी के लिए पैनल भेजेगी। इसके लिए गृह विभाग ने कानूनी पहलुओं पर जमा-जोड़ शुरू कर दिया है। जाहिर है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों द्वारा अपने स्तर पर डीजीपी तैनात करने का आवेदन खारिज कर दिया है। इसके चलते हिमाचल सरकार को अब संजय कुंडू की ताजपोशी का मामला यूपीएससी को भेजना पड़ेगा। इसके चलते राज्य सरकार डीजी प्रिजन एंड करेक्शनल सर्विसिज सोमेश गोयल तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू के रूप में दो अधिकारियों का पैनल यूपीएससी को भेजेगी। दीगर है कि वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल वीरभद्र सरकार में पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात थे। सत्ता परिवर्तन के तुरंत बाद जयराम सरकार ने सोमेश गोयल को डीजीपी पद से हटाकर डीजी प्रिजन तैनात किया था। इस दौरान वर्ष 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी एसआर मरढ़ी को पुलिस विभाग का नया मुखिया बनाया गया था। जयराम सरकार में मिली पुलिस विभाग की इस टॉप पॉजीशन के बावजूद एसआर मरड़ी अपना तालमेल बिठाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। राज्य सरकार को कई स्तर पर दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं। लोकसभा चुनावों की घोषणा के तुरंत बाद मंत्री-विधायकों की सुरक्षा हटाने पर भी खूब हल्ला मचा था। चुनावी बेला में उठाए गए इस कदम पर सत्ता तथा विपक्ष के सभी विधायक एकजुट होकर मुखर हो गए थे। इसके अलावा पुलिस विभाग में नियुक्तियों तथा तैनातियों को लेकर भी डीजीपी तालमेल बिठाने में असफल रहे हैं। बताते चलें कि जल संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर सेवाएं दे रहे संजय कुंडू को हिमाचल सरकार ने विशेष नियुक्ति का हवाला देकर केंद्र से वापस बुलाया था। डेपुटेशन के बीच वापस बुलाए गए संजय कुंडू को जयराम सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनाती दी है। वर्तमान में संजय कुंडू क्वालिटी कंट्रोल तथा विजिलेंस का कामकाज देख रहे हैं।

संजय कुंडू की काबिलीयत को मिलेगा सम्मान

केंद्रीय मंत्रालय में महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके संजय कुंडू को हिमाचल सरकार का काबिल अधिकारी आंका जाता है। ईमानदार छवि वाले संजय कुंडू की पुलिस विभाग में भी जबरदस्त पैठ है। इसी कारण राज्य सरकार उन्हें डीजीपी पद पर तैनाती दे सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App