डेढ़ दर्जन शतकवीर वोट डालने को तैयार

By: May 2nd, 2019 12:04 am

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से 70012 लोग करेंगे मतदान, 36156 महिला और 33856 पुरुष डालेंगे वोट

सुजानपुर -लोकसभा चुनाव के तहत सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का दबदबा अधिक रहेगा। इसमंे जो भी प्रत्याशी महिलाओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगा, वहीं प्रत्याशी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से लीड लेकर आगे बढ़ेगा। ऐसा कहना इसलिए है, क्योंकि इस बार भी पुरुषों के मुकाबले सुजानपुर विस क्षेत्र में महिला मतदाता की संख्या ज्यादा है और यह महिला मतदाताओं का बढ़ा हुआ आंकड़ा 100-200 का नहीं, करीब अढ़ाई हजार मतदाताओं का है। ऐसे में यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से उतरने वाला जो भी प्रत्याशी महिला मतदाताओं को रिझाने में कामयाब होगा, वही मतदाता यहां से लीड लेकर आगे बढ़ेगा। आंकड़ों की बात की जाए, तो इस बार के लोकसभा चुनाव में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से 70012 लोग अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे, जिसमें करीब 36156 महिला मतदाता शामिल है, जबकि पुरुषों की संख्या 33856 है, जिसमें अगर पुरुष और महिलाओं की संख्या का फर्क लगाया जाए, तो महिलाओं की संख्या 2300 अधिक है। इसी तरह जनवरी से लेकर नए मतदान बनाने की अंतिम तारीख तक करीब 1379 नए मतदाता इस बार के लोकसभा चुनाव में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे। नए मतदाताओं की संख्या में भी लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले अधिक है। आंकड़ों के अनुसार नए मतदाता लड़कियों की संख्या 696 और लड़कों की संख्या 663 दर्ज हुए हैं। बात अगर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे उम्र दराज एवं बुजुर्ग मतदाताओं की करें, तो इस क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन वयोवृद्ध शतक वीर मतदाता भी शामिल हैं, जिसमें सबसे अधिक आयु के मतदाता जिनकी आयु 106 वर्ष है, वह अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसी तरह 103 वर्ष के छह मतदाता, 102 वर्ष के एक मतदाता, 101 वर्ष के तीन मतदाता और 100 वर्ष के करीब चार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। सुजानपुर प्रशासन ने वैसे तो सुजानपुर विस क्षेत्र 37 के तहत सभी पोलिंग बूथ मतदान केंद्र सुविधा स्वरूप बनाए हैं, जिसमें तमाम सुविधाएं बिजली, पानी के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। निर्वाचन अधिकारी सुजानपुर शिवदेव सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। लोग मतदान करने के लिए आए उन्हें मतदान कर जल्दी वापस भेजा जाए, ऐसा प्रावधान किया गया है। हर तरह की सुविधा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App