ढलियारा में सजा रोजगार मेला

पाईसा, भटेहड़ बासा—भवानी इंस्टीच्यूट ढलियारा में नीम संस्था द्वारा बुधवार को सफल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में यहां-वहां भटक रहे बेरोजगार युवाओं रोजगार का अवसर दिया गया। इस रोजगार मेले के दौरान आसपास के 20 विधानसभा क्षेत्रों से लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। इसमें जवाली, फतेहपुर, जसूर, नगरोटा, धर्मशाला, कांगड़ा, देहरा , जवालाजी, चिंतपूर्णी, जसवां परागपुर, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा व बैजनाथ शामिल हंै। इंडिया की चार सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने का मौका दिया गया। इसमें रोजगार पाने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता दसवीं में 50 प्रतिशत अंक व आईटीआई में  60 प्रतिशत  अंकों की शर्त रखी गई है। रोजगार मेले में 35 साल से कम युवा वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।  युवाओं ने आईटीआई डिप्लोमा की थी उनमें वेल्डर, मेकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट व ऑटोमोबाइल रोजगार मेले का हिस्सा बने। इस रोजगार मेले में 1100 से ऊपर युवाओं ने साक्षात्कार दिया। इस भव्य रोजगार मेले का आयोजन देहरा विधायक होशियार सिंह के मार्गदर्शन में हुआ, ताकि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी कम हो सके।  इस मौके पर उन्होंने कंपनियों में सिलेक्ट युवाओं को बधाई दी और कहा कि आगे भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए गुरपाल गुलेरिया, रविंद्र, गोगी, जरनैल सिंह, रेशम चंबयाल, विजय गुलेरिया का धन्यवाद किया।