ढालपुर में डटे 400 एथलीट

By: May 23rd, 2019 12:02 am

प्रतियोगिता में भिल्वारा समूह के मैनेजर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, दी बधाईर्र्

कुल्लू -बुधवार को जिला कुल्लू एथलेटिक्स संघ के तत्त्वावधान में जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में करीब 400 एथलीट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि के रूप में भिल्वारा समूह के मैनेजर एन्वायरनमेंट एंड सेफ्टी अशोक शर्मा ने शिरकत की। मुख्यमंत्री ने खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन व जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि कुल्लू के युवा आज खेल जगत में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने खिलाडि़यों को हर खेल के प्रति रुचि रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ खिलाडि़यों को पढ़ाई की ओर भी ध्यान रखना है ताकि उनका भविष्य बेहतर से  संवर सके। वहीं, शाम के समय समापन में जिला खेल अधिकारी विजय ठाकुर ने खिलाडि़ओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संघ के प्रेस सचिव अभिनव वशिष्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नालागढ़ में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। हिमाचल खेल परिषद के सदस्य डा.गौरव भारद्वाज व कार्यकारी सचिव युवराज वर्मा ने बताया की संघ द्वारा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से जिला में सिंथेटिक ट्रैक बनाने की मांग रखी है। जहां पर मंत्री ने आश्वासन दिया है की शीघ्र ही कुल्लू जिला में एक नए स्टेडियम के साथ इस मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया की संघ द्वारा जिला में प्रदेश स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता करवाने की योजना है। इस प्रतियोगिता में संघ के विभिन्न पदाधिकारियों में युवराज वर्मा,अंजु बाला, निशांत वर्मा, चमन शर्मा,रवि, ठाकुर सिंह, भीम सिंह, सुरेश मालपा, खिमी राम, वाणी,डोलमा, दविंदर के साथ खेल प्रशिक्षक संदीप कुमार व खेल शिक्षक नरेंद, विजय ठाकुर,देव चंद, सूरज, चुनी, संजीव कुमार , राजेश ठाकुर, प्रकाश चंद, बुध राम, ज्ञान ठाकुर व आरटीटीआई के प्रशिक्षु सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App