ढोल-नगाड़ों पर थाप से चंडी मेले का आगाज

By: May 30th, 2019 12:04 am

जिला स्तरीय मेले का दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया शुभारंभ

चंडी –ग्राम पंचायत चंडी मंे स्थित मां चंडी देवी जिला स्तरीय मेले का शुभारंभ बुधवार सुबह दस बजे दून क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी द्वारा मां की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। दून विधायक के साथ उप तहसीलदार बालकराम व उनका स्टाफ, मेला कमेटी के प्रधान रमेश ठाकुर, मंदिर समिति के प्रधान चंद्रमोहन, ग्राम पंचायत चंडी की प्रधान सुनीता ठाकुर व समस्त मेला व मंदिर कमेटी सम्मिलित रहे। पूजा -अर्चना के बाद ढोल नगाड़ों के साथ चंडी मां मंदिर परिसर की परिक्रमा करके मां व गुरु का ध्वजारोहण किया गया। सुबह 11 बजे स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसके मुख्यातिथि दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी रहे। आस-पास के 13 सरकारी तथा निजी पाठशालाओं द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई । प्रत्येक स्कूल तथा उसके साथ आए अध्यापक वर्ग को नकद व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । परमजीत सिंह पम्मी द्वारा विधायक निधि से दो लाख रुपए मेला ग्राउंड के निर्माण के लिए देने की घोषणा की गई । इसके साथ ही विधायक द्वारा दस लाख रुपए खेल विभाग से स्वीकृत करवाने का भी आश्वासन दिया गया। दिन में एक बजे कबड्डी के जूनियर मुकाबले आरंभ हुए।  जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग ले रही हैं। खेलकूद स्पर्धाओं के अध्यक्ष हेमचंद थल्यारी ने बताया कि विजेता टीम को  30 मई को सम्मानित किया जाएगा तथा वरिष्ठ वर्ग कबड्डी तथा वालीबाल के आयोजन भी 30 मई को नवनिर्मित मेला ग्राउंड मे करवाए जाएंगे। 4ः30 बजे सायं से कुश्ती दंगल आरंभ हुआ जिसके मुख्यातिथि हेतराम कौशल रहे जिन्होंने मेला कमेटी को 5100 रुपए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए। मेले में आए लोगों के लिए लंगर का आयोजन भी किया गया था जो दिन में 12 बजे से आरंभ हुआ।  लंगर कमेटी के अध्यक्ष अरुण ठाकुर व सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि लंगर मेले के दोनों दिन दोपहर 12 बजे से रात्रि दस बजे तक दिया जाएगा। इस अवसर पर कुश्ती दंगल के अध्यक्ष कृष्णगोपाल, सुरेश शर्मा, गुलाबसिंह, रमेश पंडयार, राजेंद्र जट्टी, बलवंत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App