तीन हजार ने दी एचपीएसए की प्रवेश परीक्षा

By: May 27th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं-2018 की आरंभिक प्री-लिमनरी प्रवेश परीक्षा का आयोजन हमीरपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया। परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त प्रमुख समन्वयक अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौत्तम ने बताया कि जिला मुख्यालय में नौ केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र हमीरपुर में दो केंद्र, गौत्तम कॉलेज हमीरपुर में तीन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा हमीरपुर, गुरूकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर, राजकीय महाविद्यालयए हमीरपुर व ब्लू स्टार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर शामिल हैं। इन सभी केंद्रों के लिए कुल 2700 परीक्षार्थियों के नाम आवंटित किए गए थे। इनमें सुबह के सत्र में 1533 ने परीक्षा दी। लगभग 56.77 प्रतिशत तथा सायंकालीन सत्र में 1531 लगभग 56.70 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। दोनों सत्रों में क्रमशः 1167 सुबह व 1199 सायं अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह दोनों सत्रों में कुल 56.73 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शिमला से भी समन्वयक यहां पहुंचे थे और पुलिस प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। इसके चलते दोनों सत्रों में शांतिपूर्वक यह परीक्षा संपन्न करवा ली गई। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App