तीसरा बच्चा होते ही छिने वोट का अधिकार

By: May 27th, 2019 12:01 am

हरिद्वार -योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार को यहां पीएम मोदी को लोकसभा    चुनाव में प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार से जनता की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं। इसके लिए उन्हें जनाकांशाओं को पूरा करने के लिए और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। बाबा रामदेव ने कहा कि प्रचंड बहुमत वाली मोदी सरकार से उन्हें पांच प्रकार की अपेक्षाएं हैं, जिसे उन्हें अवश्य पूरा करना चाहिए। अब इस देश में एक राष्ट्र एक कानून लागू होना चाहिए और धारा 370 समाप्त होनी चाहिए। साथ ही देश के नागरिक अधिकारों में भेदभाव करने वाली संविधान की धारा 35-ए भी समाप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के खराब स्थिति के लिए अधिक जनसंख्या को ही जिम्मेदार माना है और कहा कि जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए भी सरकार को कानून लाना चाहिए। उन्होंने कहा दो से अधिक बच्चों के बाद पैदा होने वाली संतान को किसी भी नागरिक अधिकार जैसे वोट डालने से लेकर सरकारी सुविधाओं से वंचित करने जैसे कानून लाकर देश में समान रूप से सभी पर इस कानून को लागू करना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि हम 2050 तक यदि जनसंख्या को काबू नहीं पाए तो देश में खाने-पीने एवं प्राकृतिक संसाधनों का आकाल पैदा हो गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App