तुर्की रद्द करे रूसी विमान एस-400 का सौदा:अमेरिका

By: May 16th, 2019 10:35 am

 

तुर्की रद्द करे रूसी विमान एस-400 का सौदा:अमेरिका

अमेरिका ने कांग्रेस (संसद) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश कर तुर्की सरकार से रूसी लड़ाकू विमान एस-400 तथा मिसाइल रक्षा प्रणाली के सौदे को रद्द करने की अपील की है। अमेरिकी सांसदों के द्विदलीय समूह ने बुधवार को संयुक्त बयान जारी कर यह जानकारी दी। रिपब्लिकन नेता केविन मैककार्थी ने कहा, “तुर्की को स्पष्ट संदेश है कि यदि वह एस -400 खरीदता है, तो उसे एफ -35 नहीं मिलना चाहिए। इस पर दोनों दलों की व्यापक सहमति है।”उन्होंने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के लिए इसके कई गंभीर परिणाम हैं। तुर्की को अपने सौदे को रद्द करना चाहिए और इसके बजाय अमेरिका के साथ उन क्षेत्रों में सहयोग करना चाहिए जो हमारे पारस्परिक हित में हैं।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App