तूफान-बारिश ने उड़ाई किसानों की नींद

मंगलवार रात को गेहूं बचाने के लिए खेतों की ओर लगाई दौड़

घुमारवीं -मौसम के बिगड़े मिजाज से फसल को बचाने के लिए किसानों की भागमभाग रही। मंगलवार रात को तूफान तथा बारिश ने किसानों की नींद उड़ा कर रख दी। किसानों को खेतों में काटी गई गेहूं की फसल को बारिश से बचाने के लिए काफी दौड़-धूप करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला में इन दिनों गेहूं की फसल की कटाई जोरों पर चल रही है। किसान सारा दिन कड़ी मेहनत करके कड़कती धूप में खेतों में जाकर गेहूं की फसल की कटाई कर रहे हैं। अधिकांश किसानों की गेहूं की फसल खेतों में काटकर बिखरी है, लेकिन मंगलवार रात को अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी। गेहूं की फसल को बारिश से बचाने के लिए किसान खेतों की ओर दौड़ते रहे। इससे खराब मौसम ने किसानों की काफी भागमभाग करवाई। बताते चलें कि जिला बिलासपुर के किसानों की गेहंू मुख्य फसल है। जिलाभर में इन दिनों गेहूं की फसल पक कर तैयार है। किसान गेहूं की कटाई को जुटे हुए हैं। दिन में मौसम ठीक रहने के बाद मंगलवार रात को मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज आंधी तथा हल्की बारिश होने के कारण किसानों को खेतों में काटकर रखी गई फसल को बचाने की चिंता सताने लगी। रात के समय ही किसान घरों से निकलकर खेतों में पहुंच गये तथा काटी गई गेहूं की फसल को एकत्रित कर उसे तिरपाल से ढांका। मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण किसानों को बारिश से फसल भीगने से बचाने को काफी भागमभाग करनी पड़ी।