तेज धूप से बचने को पानी की टंकी में कूदा बंदर

By: May 28th, 2019 12:05 am

भोटा —ग्राम पंचायत भोटा के तहत घर की छत पर रखी टंकी मंे गर्मी से बचने के लिए बंदर नहाने के लिए कूद पड़ा। हालांकि पानी कम होने के कारण बंदर टंकी में कैद हो गया। बंदर पहले तो जी भरकर टंकी के बीच नहाया, लेकिन जब बाहर निकलने लगा तो फंस गया। पानी कम होने के कारण बंदर टंकी से बाहर नहीं निकल पाया। टंकी से बाहर निकलने के लिए छटपटाने की आवाज सुनकर  घर के सदस्य पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार किशोरी लाल की टंकी में बंदर नहाने के लिए कूद पड़ा। नहाते समय बंदर जोर-जोर ेसे चिल्लाने लगा। बंदर का शोर सुनकर परिवार के सदस्य तुरंत कमरे से बाहर निकल आए। उन्होंने देखा कि बंदर पानी की टकीं के अंदर नहा रहा था। किशोरी लाल ने तुरंत अग्घार रेंज वन विभाग को फोन किया गया। वन कर्मी गार्ड मौके पर पहुंचे। टंकी के अंदर रस्सी डाली गई, पर बदंर टकीं से बाहर नहीं निकल रहा था, फिर पानी की टंकी को उल्टा कर कड़ी मशक्कत के बाद बदंर को वन कर्मियों ने  पानी से बाहर निकाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App