तेलंगाना कांग्रेस के नेता आपस में भिड़े

By: May 12th, 2019 12:03 am

हैदराबाद – चुनावी मौसम में तेलंगाना कांग्रेस के दो नेताओं के बीच शलिवार को हुई जमकर मारपीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, तेलंगाना स्टेट बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम लेकर हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद वी हनुमंत राव और नागेश मुदीराज के बीच किसी किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई और बाद में यह मारपीट में बदल गई। हालत यह थी कि प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों के बीच मारपीट चलती रही। काफी देर बाद कार्यकर्ता उन्हें अलग कराने में सफल रहे। कांग्रेस नेताओं के बीच मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि राव ने आरोप लगाया था कि राज्य कांग्रेस के अंदर कुछ गुप्त एजेंट हैं ,जिनके नाम का खुलासा वह उचित समय आने पर करेंगे। राव ने कहा कि ये एजेंट गांधी भवन जाते हैं और वहां से सूचनाएं लेकर मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव के पास भेजते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App