तैयार फसल को निगलने लगी आग

By: May 8th, 2019 12:10 am

भोग्रवां में दो एकड़ पर गन्ने की फसल स्वाह

ठाकुरद्वारा-तेज धूप ओर गर्मी के मौसम के चलते मंड क्षेत्र में हर रोज खड़ी फसलें आग की भेंट चढ़ रही है । मंगलवार को दोपहर उपमंडल इंदौरा के गांव मंड भोग्रवां में दो किसानों की दो एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल आग की भेंट चढ़ गई । पीडि़त किसान एवं पूर्व उपप्रधान भोगरवां पंचायत जयदीप सिंह और अक्षय ने बताया कि वे एक दिन बाद अपना गन्ना मुकेरियां मिल में भेजने वाले थे। जयदीप ने बताया कि  मंगलवार को जब मैं घर पर बैठा था तो अचानक गन्ने की खड़ी फसल में धुआं निकलता नजर आया जब तक कि हम वहां पहुंचते आग ने भीषण रूप ले लिया।  तमाम लोग घरों से बाहर निकल आए और  बड़ी मुशिकल से आग पर काबू पाया । अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो कई एकड़ साथ मं लगती अन्य किसानों की गन्ने ओर गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती। इस अग्निकांड में दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App