त्रिगर्त दिव्य योग-ध्यान साधना केंद्र शुरू

By: May 25th, 2019 12:05 am

कांगड़ा—नशा मुक्त समाज बनाने के साथ साथ योग से स्वस्थ रखने की मुहिम कांगड़ा में शुरू हो गई है। यहां वर्ल्ड योग अकादमी त्रिगर्त दिव्य योग व ध्यान साधना केंद्र शुरू कर दिया गया  है। इस केंद्र में बेसिक योग की तकनीक से लेकर एडवांस योग तकनीक सिखाई जा रही है। जिसके तहत एक्रो योग, एर्रिअल योग, मेडिटेशन, योग थैरेपी सभी प्रकार के रोगों के अलावा मोटापा, तनाव व डिप्रेशन आदि से सभी को निजात मिलेगी। इसके साथ ही पंचकर्मा में शिरोधारा, बॉडी मसाज व एक्यूप्रेशर षट्कर्म में अंदर के शरीर को क्लीन करने की व्यवस्था प्राकृतिक तरीके से उपलब्ध करवाई जा रही है। योग में 32 वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले कांगड़ा के योगी रणजीत ने बताया कि इसके साथ योग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ी व वर्ल्ड योग आर्टिस्ट इस केंद्र में तैयार किए जाएंगे। तथा योग में सर्टिफिकेट कोर्स करने की सुविधा भी है। केंद्र में 26 मई से विशेष डेटोक्सिफिकेशन योग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। योगाचार्य रणजीत सिंह ने बताया कि योग के माध्यम से मधुमेह के साथ-साथ तमाम असाध्य रोगों का इलाज संभव है। उन्होंने बताया थायराइड, उक्त रक्तचाप, गैस, कब्ज, एसिडिटी, घुटनों का दर्द, सायटिका, माइग्रेन, स्लिप डिस्क, व हाइट बढ़ाने के इलाज संभव है। वर्ल्ड योगी रणजीत  ने बताया कि कौन बनेगा अटल स्वास्थ्य रक्षक योग कार्यक्रम के अंतरगत ऑडिशन लेने तथा निःशुल्क योग शिविर लगाने की प्रक्रिया जारी है और समाज के लोगों का बेहद सहयोग इस कार्यक्रम के तहत मिल रहा है। हाल ही में विश्व कीर्तिमान ट्रिप्पल एच योग समिति गानवी शिमला के योग वर्ल्ड योग गुरु रणजीत ने ज्वाली में निःशुल्क योग शिविर लगाकर बच्चों को नशामुक्त रोजगार युक्त भारत का संदेश दिया। विश्व विख्यात योग गुरु रणजीत ने स्वस्थ भारत का निर्माण करने का संकल्प लिया है। कौन बनेगा अटल स्वास्थ्य रक्षक योग क्विज कार्यक्रम हिमाचल सरकार द्वारा प्रमाणित कार्यक्रम है जिसे सभी स्कूलों में करवाने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं और हिमाचल की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की जिम्मदारी सरकार ने इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रिप्पल एच योग संस्था को दी है। क्योंकि संस्था ने अभी तक दो वर्षों के कार्यकाल में योग गुरु रणजीत के नेतृत्व में 32 विश्वकीर्तिमान बनाकर हिमाचल को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App