त्रिलोचन महादेव पुल पर गड्ढे

By: May 29th, 2019 12:05 am

भरमौर—भरमौर एनएच मार्ग पर त्रिलोचन महादेव के समीप रावी नदी पर निर्मित पुल की देखरेख न होने से बिगड़ी हालत के चलते लोगों की आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। पुल का मरम्मत कार्य न होने से जगह-जगह गड्ढे पड़ने से छेद हो चुके हैं। इस कारण छोटे वाहनों की आवाजाही वाले इस पुल पर चालक भी ड्राइविंग से गुरेज कर रहे हैं। वाहन न चलने से लोगों को रोजमर्रा का सामान पैदल या घोडे़-खच्चरों के माध्यम से घर पहंुचाना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो अगर जल्द पुल का मरम्मत कार्य न किया गया , तो यहां कभी भी कोई अप्रिय घटना पेश आ सकती है।  भरमौर एनएच पर रावी के दूसरे किनारे की राडी, प्रीणा व किलोड़ पंचायतों को शेष विश्व से जोड़ने के लिए इस पुल का निर्माण कार्य करवाया गया था। मगर पुल निर्माण के बाद सरकार व विभाग इसकी सुध लेना भूल गया है। ग्रामीणों की पुल का मरम्मत कार्य करवाने की मांग भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के जरिए रोजाना इन पंचायतों के लोगांे के अलावा स्कूली छात्र आवाजाही करते हैं, लेकिन पुल की खराब हालत के चलते हर वक्त हादसे का डर सताए रहता है। उन्होंने बताया कि पुल की खराब हालत के चलते छोटे वाहन चालकों ने भी आवाजाही से हाथ खड़े कर दिए हैं। पुल पर वाहन न चलने से मुश्किलें दोगुना होकर रह गई हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App