थप्पड़ कांड पर बोले अरविंद केजरीवाल- हमले के लिए BJP जिम्मेदार, प्रधानमंत्री दें इस्तीफा

By: May 5th, 2019 4:27 pm

लोकसभा चुनाव की सियासत के बीच राजधानी दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर थप्पड़कांड की वापसी हुई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मारा. पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए केजरीवाल पर बार-बार होने वाले हमलों के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पिछले पांच सालों में मुझ पर नौ हमले किए गए. केजरीवाल ने कहा कि हमला मेरे ऊपर नहीं दिल्ली की जनता पर हुआ है, अगर मुझ पर हमला होता है तो ज़िम्मेदारी बीजेपी सरकार की है. ये कहते हुए केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा भी मांगा है. केजरीवाल ने कहा कि हमलावर की पत्नी ने कहा कि उसका पति मोदी जी के खिलाफ़ कुछ सुन नहीं सकता. इसलिए यह हमला करवाया गया है जिससे मोदी के खिलाफ बोलने वाले डर जाएं. केजरीवाल ने कहा कि इस हमलावर के जरिए संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि मोदी के खिलाफ बोलने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. यह एक तानाशाह के लक्षण हैं, लेकिन मैं डरने वाले नहीं हूं. मुझे खुशी है कि देश के लोग भी आवाज़ उठा रहे हैं . केजरीवाल ने कहा कि देश के कई नेताओं ने इस हमले के खिलाफ आवाज उठाई है. देश पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठा रहा है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App