थाने से लाखों का सामान ले उड़े चोर

By: May 24th, 2019 12:01 am

लोगो की सुरक्षा करने वाली पुलिस खुद अपने सामान की सुरक्षा नहीं कर पाई। गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाने के मालखाने का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों का माल चोरी कर लिया। पुलिस का कहना है कि दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जीटी रोड स्थित साहिबाबाद थाना परिसर में बने मालखाने का ताला रविवार रात में तोड़कर चोर अंदर से 90 बैटरी, दो गैस सिलेंडर, चार सीसीटीवी कैमरे चुराकर ले गए। साथ ही मालखाने के पास खड़ी दो कारों से भी सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को सोमवार सुबह चोरी का पता चला। इसके बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस स्थान पर मालखाना बना है, वह थाना प्रभारी आवास के सामने हैं। मालखाने के बगल से एक रास्ता सड़क की ओर भी जाता है। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस देख रही है। फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि थाने का मालखाना थाने के मुख्य कार्यालय से कुछ दूरी पर है। वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। ऐसे में हो सकता है कि बदमाश मेट्रो स्टेशन की तरफ से गेट फांदकर आए हों। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में तीन महीने में 40 से ज्यादा चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस इनमें से एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। चार फरवरी को लाजपतनगर में एक घर में बदमाशों ने 10 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। सात फरवरी को शालीमार गार्डन में शनि चौक पुलिस चौकी के पास 15 लाख रुपए की चोरी कर बदमाश फरार हो गए। अर्थला में मार्च महीने में एक ही रात में तीन मंदिरों में चोरी हुई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App