थ्रैशिंग करते गेहूं ने पकड़ी आग

बागनी में 16 कनाल पर बिजी फसल का नहीं मिला एक भी दाना

जसूर-उपमंडल नूरपुर के किसानों की मेहनत की कमाई पर आग बुरी तरह कहर बरपा रही है, जिससे न केवल फसल राख हो रही है बल्कि पशु चारा भी जलकर स्वाह हो रहा है।  मंगलवार को  पंचायत गहीं लगोड़ के गांव बागनी में आग ने ऐसा कहर बरपाया कि बागनी निवासी अजीत सिंह पुत्र मेहर सिंह ने करीब 16 कनाल भूमि पर गेहूं की फसल लगाई थी और तैयार हुई फसल को काटकर एक जगह इकट्ठा किया हुआ था। मंगलवार शाम गेहूं की थ्रैशिंग की शुरुआत की तो उसी दौरान कहीं से अचानक आग की चिंगारी से आग भड़कना शुरू हो गई।आसपास कोई साधन न होने के कारण देखते ही देखते  महीनों की कमाई आंखों के सामने स्वाह हो गई।  इस दौरान लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर और थ्रैशर को तो बचा लिया, 15 बोरी गेहूं और भूसा आग की भेंट चढ़ गया । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पंचायत प्रधान रमेश सिंह मौका पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त को मुआवजा दिया जाए।