दबाव में न आएं, स्वेच्छा से करें मतदान

By: May 13th, 2019 12:05 am

मनाली—मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप टीम द्वारा पवन ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बंदरोल ब्यासर गांव में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के मतदाता भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वीप टीम के नोडल अधिकारी पवन ठाकुर ने मतदाताओं  को अपने सभी कार्य छोड़कर 19 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान करने की अपील की। इस दौरान जानकारी दी गई कि मतदान वाले दिन मतदाता पर्ची के साथ-साथ मतदाता की पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त कोई  एक फोटोयुक्त दस्तावेज  साथ ले जाएं तभी प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पवन ठाकुर ने मतदाता से अपील की कि मतदाता बिना किसी डर, भय तथा लालच के बिना अपने मताधिकार का स्वतंत्रता पूर्वक प्रयोग करें व उच्च कोटि के ईमानदार, चरित्रवान, जनसेवा के लिए समर्पित जनप्रतिनिधियों के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करें क्योंकि देश की दिशा और दशा को तय करने का काम हमारे जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता है। भारत दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र तभी बनेगा, जब सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर स्वीप टीम अनिल वर्मा, हेत राम सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष मतदाता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App