दसग्राई में बायोडायवर्सिटी पर जानकारी

श्रीआनंदपुर साहिब। जीवन जोत जागृति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी थलूह द्वारा बायोडाइवर्सिटी बोर्ड और राष्ट्रीय बायोडाइवर्सिटी अथ्योरिटी भारत सरकार के दिशा निर्देशों अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बायोडाइवर्सिटी दिवस 2019 सरकारी हाई स्कूल दसग्राई में मनाया गया। जिसमें मास्टर फौरन चंद ने जैव विविधता और उसकी किस्मों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया की जीव जगत के हर हिस्से और कोने में जैव विभिनता है। मनुष्य की वातावरण के प्रति बेरुखी के कारण इसका विनाश हो रहा है। मानव को सचेत होकर इसकी संभाल करने की जरूरत है। इस मौके संस्था के मुखी कपिल देव जोशी ने भोजन क्रम में जैव विविधता की जानकारी दी। इस मौके बलविंदर सिंह, अध्यापक फौरन चंद, विजय कुमार, गुरप्रीत कौर, हरलीन कौर, हरजीत कौर, इंद्रजीत कौर, जसवीर कौर, ज्योति कुमारी, महेश कुमार, निरुपम कालिया, परमिंदर कौर, पूनम, शालू, सुमन, वरिंदर कुमारी, विजय कुमारी, चंद्रशेखर, अशोक कुमार, सीता देवी आदि मौजूद थे।