दसवीं की परीक्षा में छाया हिम स्प्रिंग डेल स्कूल

रामपुर बुशहर—इस बार भी हिम स्प्रिंगडेल स्कूल का दसवीं का सीबीएसई परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा। स्कूल के 34 बच्चों ने मेरिट में स्थान पाया। जबकि स्कूल के सभी बच्चे इस परीक्षा में उतीर्ण हुए। स्कूल के बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष आनंद ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि स्कूल में लविश श्रेल ने 93 अंक हासिल किए। वहीं नवीन देष्टा ने 92.33 अंक हासिल किए। साथ ही तीसरे नंबर पर मृनाल चौहान रहा। उसने 91.33 अंक झटके। जबकि आर्यन ने 90.83, तन्वी ने 90.67,  सान्या ने 90.33 तुषार ने 90, हरीश ने 87.83, सिद्धांत ने 86 मालविका ने 85.5, अंक अर्जित किए। आनंद ने कहा कि स्कूल के आठ बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए। जबकि 85 से 90 प्रतिशत अंक हासिल करने वालो में छह बच्चे और 80 से 85 प्रतिशत अंक हासिल करने वालो में दस बच्चे शामिल है। वहीं 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालो में 20 बच्चे शामिल रहे। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की।