दसवीं में 46 बच्चों में से सिर्फ नौ ही पास

By: May 2nd, 2019 12:04 am

जसूर -जसूर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दसवीं का परिणाम बेहद खराब रहने पर बच्चों के अभिभावक भड़क गए हैं ।  दसवीं कक्षा में 46 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें मात्र नौ बच्चे पास हुए हैं । पिछले साल भी दसवीं कक्षा का परिणाम  निराशाजनक रहा था । अभिभावकों का कहना है कि अगर स्कूल का प्लस टू का परिणाम अच्छा रहा सकता है, तो दसवीं का परिणाम हर बार क्यों खराब आ रहा है। उल्लेखनीय है कि प्लस टू में इस बार  स्कूल की एक छात्रा ने प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया था जबकि एक लड़के के पीसीएम 100 प्रतिशत रहा था । एसएमसी प्रधान पिंकी देवी ने बताया कि परिणाम निराशाजनक है। प्रिंसीपल मदन लाल चौधरी ने माना कि दसवीं का परिणाम खराब रहा है । स्कूेल के अध्यापकों ने बच्चों को काफी मेहनत करवाई थी।  उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों को और कड़ी मेहनत करवाई जाएगी ।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App