दादी मां के नुस्‍खे

By: May 18th, 2019 12:03 am

* तिल के तेल या घी में लहसुन की 5-7 कलियां तोड़ कर तल लें। अब इसमें सेंधा नमक डालकर मरीज को खिलाएं। इससे बुखार उतर जाता है।

* गर्मी में लू लगने से बुखार हुआ हो, तो कच्चा आम पानी में पका लें और इसके रस को पानी में घोलकर पिएं।

* पुदीने और अदरक का काढ़ा पीने से भी बुखार में आराम मिलता है। काढ़ा पीने के बाद बाहर हवा में न निकलें।

* मौसमी बुखार हुआ हो, तो तुलसी की चाय के सेवन से आराम मिल जाता है।

* डेंगू के इलाज के लिए गिलोय, गेहूं का ज्वारा और एलोवेरा जूस का सेवन करें। इससे शरीर में प्लेटलेट्स भी बढ़ने लगते हैं।

* थोड़ा सा केसर बादाम के तेल में मिलाकर इसे सूंघने से सिर दर्द कम होने लगेगा। जल्दी राहत पाने के लिए इस उपाय को 2-3 बार करें।

* पेट में गैस के कारण अगर सिर में दर्द हो, तो एक गिलास हल्के गर्म पानी में नींबू का रस मिला कर पिएं।

* सिर दर्द ठीक करने के लिए गाय का गर्म दूध पीना भी फायदेमंद है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App