दावीं घाटी में दंगल नौ जून को

By: May 22nd, 2019 12:05 am

जुखाला —जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले महादंगल को लेकर दावीं घाटी दंगल समिति जुखाला ने मंगलवार को दंगल मैदान में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने की। दावीं घाटी दंगल समिति जुखाला के प्रेस सचिव हरकेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनसहयोग से महादंगल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति इस बार छठे महादंगल का आयोजन करने जा रही है। यह महादंगल नौ जून रविवार को आयोजित होगा। इसमें देश भर के जाने माने पहलवानों के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी शिरकत कर जोर अजमाइश करेंगे। हरकेश सिंह ने बताया कि इस दंगल में हर बार की तरह देश के लिए खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के मध्य सीधी कुश्ती करवाई जाएगी, जो कि इस दंगल का मुख्य आकर्षण होता है।  इसके अलावा प्रदेश व देश भर के पहलवानों सहित कोहिनूर अखाड़ा, दुमछेड़ी अखाड़ा, हनुमान अखाड़ा, गोलबाग अखाड़ा, आलमगिरी अखाड़ा, ललिया अखाड़ा व मच्छीबाड़ा अखाड़ा इत्यादि अखाड़ों के पहलवान भी इस दंगल में अपनी जोर अजमाइश करेंगे। इस महादंगल के दौरान तीन मालिया तथा आठ विशेष कुश्तियां भी करवाई जाएगी। हरकेश चंदेल ने बताया कि इस महादंगल को लेकर समिति ने दंगल मैदान जुखाला में अगले रविवार को एक और बैठक रखी है। इसमंे क्षेत्र के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि दंगल के आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। मंगलवार को संपन्न हुई इस बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि इस बार समिति खुद उपरोक्त अखाड़ों में जाकर पहलवानों को आमंत्रित करेगी। इस बैठक में गोपाल कौशल, अशरफ  अली, मुकेश ठाकुर, पवन ठाकुर, कपिल देव, राजेंद्र, अंकित ठाकुर, विक्रम ठाकुर, कुलदीप, संजीव ठाकुर, विक्की ठाकुर, संदीप शर्मा, सन्नू, अरुण ठाकुर, मुकेश ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, खेमचंद व सुख राम सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App