दिल्ली की हवा फिर खराब

By: May 11th, 2019 12:03 am

सीपीसीबी ने बुलाई आपात बैठक, वायु गुणवत्ता गंभीर

नई दिल्ली – उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी आंधी चलने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एकाएक बढ़ गया और हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने यह जानकारी दी। सफर ने वायु गुणवत्ता सूचकांक 408 दर्ज किया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने वायु गुणवत्ता सूचकांक 347 दर्ज किया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली-एनसीआर में हवा में मौजूद सूक्ष्म कण सघनता में अचानक वृद्धि को देखते हुए सीपीसीबी ने अपने कार्य बल की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में वर्तमान में वायु गुणवत्ता की श्रेणी के लिए पड़ोसी राज्यों से आई धूल को जिम्मेदार ठहराया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App