दिल्ली बुलाए प्रदेश के दो प्रवक्ता

By: May 27th, 2019 12:02 am

डिजिटल इंडिया के तहत तीन से सात जून तक मिलेगी ट्रेनिंग

हमीरपुर —डिजिटल इंडिया के तहत अब अध्यापक भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई के बाद इन्हें डिप्लोमा भी मिल जाएगा। केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी नई दिल्ली व मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत शिक्षा को सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा सुदृढ़ व प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु यह निर्णय लिया गया है। इस मुहिम का प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए  आईसीटी एक्सपर्ट्स को दिल्ली बुलाया गया है। यहां इन्हें तीन जून से लेकर सात जून तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। हिमाचल से दो लोगों को बुलावा पत्र भेजे गए हैं, जिनमें पंधेड़ निवासी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी के बायोलॉजी प्रवक्ता आईसीटी एक्सपर्ट नवीन गौतम शामिल हैं। साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर के प्रवक्ता रमेश चंद को भी दिल्ली बुलाया गया है। हिमाचल की तरफ से टीम का प्रतिनिधित्व नवीन गौतम करेंगे। नवीन गौतम को यह अवसर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा शिक्षा में उनके अहम योगदानों के लिए मिला है। वह प्रदेश के पहले ऐसे अध्यापक हैं, जिन्हें राष्ट्रपति से राष्ट्रीय आईसीटी अवार्ड मिल चुका है। कार्यक्रम में उन्हें ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से स्कूलों में अध्यापकों व बच्चों की पढ़ाई कैसे करवाई जाए, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। इन्हें प्रशिक्षण मिलने के बाद भविष्य में प्रदेश के हजारों अध्यापक व छात्र लाभान्वित होंगे। नवीन गौतम ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली से प्राप्त हो चुकी है। तीन जून से लेकर सात जून तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App