दिल्ली में इजरायली राजदूत से ग्लोबल इन्वेस्टर मीट पर चर्चा

शिमला—प्रदेश में होने जा रही इन्वेस्टर मीट से पहले खासी तैयारियां चल रही हैं। हिमाचल ने आने वाले दिनों में विदेशों में रोड शो करने हैं, जिसके चलते मंगलवार को मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने नई दिल्ली में इजरायल की राजदूत डा. रीमा मलका के साथ बातचीत की। प्रदेश में 26 तथा 27 सितंबर को धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की जानी है। बीके अग्रवाल ने इजरायली राजदूत को इस संबंध में अवगत कराया तथा इजरायल दूतावास से अपने देश की प्रमुख निजी तथा सार्वजनिक कंपनियों से प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग मांगा। मुख्य सचिव ने कहा कि दूतावास पहले से ही भांग को औषधीय रूप से विकसित करने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ प्रस्ताव का पालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह के प्रस्ताव में हिमाचल प्रदेश में भी जांच की जा सकती है। राजदूत ने कहा कि इजरायल, हिमाचल प्रदेश के साथ साझेदारी के लिए उत्सुक है और उन्होने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने का प्रस्ताव रखा है, ताकि पानी, स्टीक कृषि (ड्रोन और सेटेलाइट के उपयोग सहित) के क्षेत्र में इजराइल की विशेषज्ञता को सांझा किया जा सके।