दिव्यांगों को मतदान पर किया जागरूक

By: May 10th, 2019 12:04 am

शिमला –शिमला जिला के 62-कुसुम्पटी, 63-शिमला और 64- शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए सभी मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए जाने वाले दिव्यांग लोगों के लिए गुरुवार को प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त शिमला एवं स्वीप की नोडल अधिकारी देवाश्वेता बानिक ने की। देवाश्वेता बानिक ने इस अवसर पर कहा कि शिमला जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 19 मई को मतदान दिवस पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों में सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र दिव्यांग साथी के रूप में तैनात रहेंगे। ये दिव्यांग लोग दिव्यांग मतदाताओं की पूर्ण सहायता करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित एनसीसी और एनएसएस के छात्रों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की सहायता से जुड़ी जानकारियों को भली-भांति समझें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी की सामूहिक भागीदारी है, और युवाओं के सहयोग से इस दिशा में किया गया प्रयास लोकतंत्र को मजबूत करने में सहायक बनेगा। देवाश्वेता बानिक ने कहा कि शीघ्र ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छात्रों को दिव्यांगजनों की सहायता से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान कीं। दिव्यांग साथियों को कार्यक्रम में विशेष कैप भी प्रदान की गई। उनसे आग्रह किया गया कि मतदान दिवस पर सभी दिव्यांग साथी इन कैप को पहनकर रखें, ताकि दिव्यांग मतदाताओं को उनकी उपस्थिति का पता चल सके। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चांदला, नोडल अधिकारी दिव्यांग मतदाता कपिल शर्मा, निर्वाचन कानूनगो संजीव शर्मा तथा एनसीसी और एनएसएस से जुड़े विभिन्न स्कूलों के छात्र भी उपस्थित रहे।

मदद के लिए तैनात रहेंगे अधिकारी

सेक्टर अधिकारी, आईडेंटिफाइड इंजीनियर और बीएलओ सुपरवाइजर समन्वित रूप से कार्य कर मतदान पार्टियों को किसी भी प्रकार की असुविधा आने पर उसका निवारण करने के लिए तत्पर रहेंगे। 63-शिमला निर्वाचन क्षेत्र के तहत आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी नीरज चांदला ने दी। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर वोटर स्लिप व वोटर कार्ड बांटना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि वे लोगों को अवश्य मतदान करने के प्रति भी प्रेरित करेंगे। कार्यशाला में निर्वाचन कानूनगो ने वीवीपैट व ईवीएम की मशीनों को सुचारू बनाए रखने के लिए नियुक्त इंजीनियरों को मतदान केंद्रों के लिए मशीनों की तैयारी की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App