‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर सात सुरों का संगम

By: May 31st, 2019 12:10 am

हिल्सक्वीन में सजी सुरों की महफिल

शिमला —‘हिमाचल की आवाज सीजन-7’ के लिए मंगलवार को प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा शिमला में ऑॅडिशन लिए गए। इस मेगा इवेंट के लिए ऑडिशन आदेश वरिठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में हुए।  इस दौरान प्रतिभागियों ने मंच पर उतर कर जहां दमदार प्रस्तुति देकर सभागार में उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। वहीं, प्रतिभागियों ने मेगा इवेंट के अगले चरण के लिए अपनी दावेदारी भी ठोकी। ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-7 के लिए शिमला मेंे ऑडिशन प्रकिया सुबह 10.00 बजे के करीब आरंभ हुई। प्रतिभागियों ने पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर मंच पर जमकर धमाल मचाया। शिमला ऑडिशन में शिमला के साथ बिलासपुर, कुल्लू, रामपुर, किन्नौर रोहडू औेर चौपाल से भी प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। शिमला में ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों ने जहां बालीवुड सांग गाए। वहीं, प्रतिभागियों ने पहाडी गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतिभागियों ने मंच पर उतर कर  संगीत की ऐसी मधुर धुनें छेडीं कि निर्णायक मंडल सहित सभागार में उपस्थित दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। पहाड़ी गीतों में प्रतिभागियों ने माए नी मेरिए शिमला दी राहे….शिलूए लागा नाटी रा नजारा.. …और अंगे्रजी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। शिमला ऑडिशन में पहाडी सुपर स्टार लोक गायक विक्की चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इसके अलावा  निर्णायक मंडल में पंकज शर्मा, गायक रिकूं राजपूत और पोर्टमोर स्कूल की संगीत शिक्षिका अलका ठाकुर रहीं। उन्होंने जहां प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा वहीं प्रतिभागियों को सुर ताल के महत्वपूर्ण गुरू मंत्र भी दिए, जिससे उनकी संगीत कला में और निखार आ सकता है।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर इन्होंने बिखेरे जलवे

रचना, अजय कुमार, वरूण सिंह, रूचिका, धर्मेंद्र, नवकृति, नेहरा शर्मा, हितेश शर्मा, प्राची वर्मा, पंकज, राजेन्द्र नेगी, दयांशु तन्वर, यशवंत सिंह, मनोहर लाल, तनिष्क शर्मा, सुरेंद्र कुमार, भावना शर्मा, दिव्या, रजनी नेगी, शिवम गुप्ता, विदुशी जस्टा, इशांत शर्मा, एकता टेम्पटा, इशिका शर्मा, वेदिका, सोम्या मुकुल, नेहा शर्मा, अदिति चौहान, गीता ठाकुर, इशिता शर्मा, दिव्या मेहता, आयुषी पुंडीर एवं रामा पाल, कृतिका मेहता, मन्नत सूद, मनीषा चौहान, रिया, कनू प्रिया, यामिनी खोसला, ईशा, अनुष्का एवं रजनी कश्यप ने ऑडिशन में भाग लिया।

कलाकारों ने भी बांधा समां

ऑडिशन स्थल में बतौर निर्णायक पहंुचे पहाड़ी गायक विक्की चौैहान ने भी मंच पर उतरकर खूब समां बांधा। उन्होंने अपने नए औैर पुरानेे गीत  प्रस्ततु कर  दर्शकांे  को खूब  झुमाया   जिससे सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों व उनके परिजनों ने खूब सराहा।

‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयास सराहनीय

ऑडिशन में बतौर निर्णायक पहुंचे निर्णायकों ने ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के प्रयासों की सराहना की। उनका कहना था कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश के युवाओं के लिए खेलों, सिंगिंग, डांस व मॉडलिंग क्षेत्र में सशक्त मंच प्रदान कर रहा है। पूर्व में युवाओं को इस तरह के अवसर नहीं मिल पाते थे। अब ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से निकलकर प्रदेश के युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App