‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर सात सुरों का संगम

By: May 28th, 2019 12:10 am

93 प्रतिभागियों ने सुरीले तरानों से बांधा समां

ऊना—प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रीमियर सिंगिंग इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-सात’ में सुरों का सरताज बनने के लिए सोमवार को ऊना मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर अपर अरन्याला में स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल न्यू कैंपस में ऑडिशन संपन्न हुए। कार्यक्रम में हिमकैप्स लॉ एंड नर्सिंग कालेज बढ़ेडा के चेयरमैन देशराज राणा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कॉलर्ज यूनिफाइड स्कूल के प्राचार्य धीरज शर्मा ने की। कार्यक्रम को संबांेधित करते हुए मुख्यातिथि देशराज राणा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने में अग्रसर है। उन्होंने बच्चों से भी आह्वान किया कि वे फोक्स होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। कार्यक्रम में संगीत विशेषज्ञ डा. सुभाष शर्मा व संंगीत अध्यापक कुशल शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सर्वेज्ञय ने एंकर की भूमिका निभाई। जिला भर से 93 प्रतिभागियों ने ऑडिशन में भाग लिया। सीनियर वर्ग में 18 प्रतिभागी, जूनियर वर्ग में 75 प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई। प्रतिभागियों ने हिंदी, पहाड़ी, पहाड़ी फोक से लेकर पंजाबी गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। निर्णायक मंडल  ने भी प्रतिभागियों का हुनर परखने के साथ ही इन्हें कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App