दि बैलेंस ऑफ माइंड बॉडी एंड स्प्रिट पर चर्चा

By: May 15th, 2019 12:01 am

होशियारपुर। श्रीगुरु रामदास कालेज ऑफ  नर्सिंग, होशियारपुर में इंटरनेशनल नर्सिंग डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष इंटरनेशनल नर्सिंग डे का थीम नर्सिंग दि बेलेंस ऑफ  माइंड बॉडी एंड स्प्रिट था, जिसमें कालेज में एक दिन की वर्कशॉप करवाई गई। इस मौके पर मुख्य मेहमान द्वारा दविंदर कौर औलख एमडी और चेयरमैन वीएसजीआरडी कालेज और एसजीआरडी चैरीटेबल अस्पतालए सतवंत चावला, प्रिंसिपल डा. डिंपल मदान, डा. अर्चना गर्ग, कमलेश बज्जर, डा. रमनजीत, पूनम तूर, प्रभजीत कौर, परमिंदर कौर, सत्याजीत, रचना, स्वरूप ढिल्लों और अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित हुए। डा. डिंपल मदान द्वारा थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर इनसान को अपनी जिंदगी में बैलेंस बनाकर रखना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App