दि लॉरेंस स्कूल में म्यून कान्फ्रेंस का आगाज

By: May 7th, 2019 12:05 am

सोलन—दि लॉरेंस स्कूल सनावर में तीन दिवसीय म्यून (संयुक्त राष्ट्र) कान्फ्रेंस का आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय म्यून कान्फ्रेंस में मेजबान स्कूल सनावर सहित देश और विदेश  के 12  विद्यालय के 100 से अधिक  विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का मूलार्थ अव्यवस्था में शांति की तलाश पर आधारित है। यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र की तर्ज के प्रारूप के  समान है। जिसमें विभिन्न प्रतिनिधि अपने देशों का प्रतिनिधत्व करते हुए वैश्विक समस्याओं का समाधान तलाशते है। सम्मेलन में पीएस पुनिया आयकर महानिदेशक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस सम्मेलन के प्रमुख विषय सैन फ्रांसिस्को सम्मेलन 2019 (संयुक्त राष्ट्र चार्टर की  समीक्षा), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(इराक युद्ध 2003), माउंटबेटन योजना(भारत विभाजन-1947) शामिल रहे। आगामी तीन दिनों तक इन विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी। म्यून में गंभीर सोच, कार्य प्रणाली, टीम वर्क, नेतर्त्व, क्षमताओं के अलावा  प्रतिभगियों को शोध सार्वजनिक बोलना, बहस करना, लिखने के कौशल शामिल है। इस सम्मेलन में सनावर स्कूल सहित भवन विद्यालय चंडीगढ़, दून स्कूल देहरादून, आइवा वर्ल्ड स्कूल जालंधर ,लर्निंग पाथ स्कूल  मोहाली, महारानी गायत्री स्कूल जयपुर, न्यू  इंडियन मॉडल स्कूल  दुबई, पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर, पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, सेंट पॉल मित्तल लुधियाना, सेंट कबीर चंडीगढ़, स्ट्रॉबेरी स्कूल, फील्ड हाई स्कूल चंडीगढ़, विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़, यदविंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला, ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App