दुनिया भर में मशहूर जोत अब दुखी, पूछा सफाई का पता

By: May 10th, 2019 12:04 am

चुवाड़ी –गदर जैसी सुपर- डुपर हिट फिल्म की शूटिंग का गवाह बन चुके प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोत पीक सीजन के चलते पर्यटकांे के लिए सिरदर्द बन चुका है। कारण तपते निचले इलाको को छोड़ कर ठंडी फिजाओं में मनमोहक प्राकृतिक दृश्यावलियों से लवरेज इन वादियों में पहुंचने वाले सैलानियों का स्वागत जगह-जगह पर पेशाब व मल मूत्र की सडाध से अतिथि सत्कार हो रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण पर्यटन स्थल पर स्थित दयनीय हालत में नागरिक एवं उड्डयन विभाग द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय की वजह से बाह्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटन स्थल व्यवसायियों का तर्क है कि पर्यटन स्थल पर पर बने इस जन सुलभ शौचालय के रखरखाव में वर्ती जा रही कोताही की वजह से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर स्वच्छता की जगह गंदगी का आलम बना हुआ है। इस बारे में प्रशासन से भी कई मर्तबा उक्त शौचालय की दयनीय हालत सुधारने के बारे में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन नतीजा ढाक के दो पात तक सिमटा हुआ है।  व्यवसायियों का कहना है कि पर्यटन सीजन यौवन पर है। पर्यटन स्थल पर महाराष्ट्र, कोलकता, मद्रास, यूपीए व अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक यहां आकर रूक जाते हैं। बिना शौच की सुविधा के कारण पर्यटन स्थल पर गंदगी ने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। व्यवसायी वर्ग में देसराज ललहाल, बबलू, चमन व कृष्ण आदिा कहना है कि प्रशासन बाह्यय राज्यों से आने वाले पर्यटकों के प्रति लापरवाही का रवैया अपनाए हुए है। प्राकृतिक प्रेमियों ने प्रशासन से पर्यटन स्थल की सुध लेने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App