देवताओं की भव्य जलेब से स्वर्ग बना डैहर

By: May 24th, 2019 12:05 am

 डैहर—गुरुवार को जिला स्तरीय तीन दिवसीय श्री शीतला माता मेले के इतिहास में पहली बार अलसू स्थित पंचायत घर डैहर से 21 के करीब देवी-देवताओं ने भव्य जलेब में शिरकत करते हुए डैहर श्री शीतला माता मंदिर तक शिरकत की। देव वाद्य यंत्रों की मंत्रमुग्ध कर देने वाले देवध्वनि के बीच कारदारों द्वारा पंचायत घर से लेकर डैहर श्री शीतला मेले तक नाचते गाते हुए पहुंचे। देवी-देवताओं की भव्य जलेब में उपस्थिति से पूरा डैहर क्षेत्र स्वर्ग जैसा बन उठा। जलेब के दौरान रास्ते में आने वाले गांव में सैकड़ों भक्तों ने देवताओं के आगे नतमस्तक होते हुए आशीर्वाद ग्रहण किया। डैहर श्री शीतला माता मंदिर में मां के समक्ष हाजिरी भरने के बाद समस्त देवी-देवता मेला ग्राउंड में विराजमान हो गए। तीन दिवसीय जिला स्तरीय मेले के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि महाप्रबंधक एनटीपीसी कोलडैम शुभोजीत मलिक चौधरी ने शिरकत की। मुख्यातिथि का डैहर पधारने पर डैहर पंचायत प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया। मुख्यातिथि के साथ उनकी धर्मपत्नी मधुमिता मलिक और दलीप वर्मा एचआर एनटीपीसी कोलडैम ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की जिनका भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्यातिथि शुभोजीत मलिक चौधरी द्वारा विधिवत मां श्री शीतला देवी की पूजा-अर्चना करते हुए अपना शीश नवाया गया और मेला ग्राउंड के अपने कर कमलों द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय मेले के आयोजक डैहर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यातिथि शुभोजीत मलिक चौधरी को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान मेला ग्राउंड में मेले के शुभारंभ अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विवेकानंद स्कूल, राजकीय आदर्श पाठशाला डैहर, गोल्डविन स्कूल, दिव्य मानव ज्योति अनाथालय ट्रस्ट डैहर, मॉडल पब्लिक स्कूल कांगू के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गइर्ं। अपने संबोधन में मुख्यातिथि महाप्रबंधक शुभोजीत मलिक चौधरी ने कहा कि परंपरागत मेले हमारी अमूल्य धरोहर हैं और आपसी मेलजोल व भाईचारे का सूचक हैं। इसलिए ऐसे आयोजनों में हमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए इसके चहुुंमुखी उन्नति हेतु प्रयास करना चाहिए।  मुख्यातिथि ने स्वेच्छा से मेले के आयोजन हेतु डैहर पंचायत को 31000 रुपए की राशि भेंट की।

देवी-देवता जलेब पर इंद्र देव ने बरसाए मेघ

देवताओं की भव्य जलेब में शिरकत करने के साथ ही आसमान से  झमाझम बारिश शुरू हो गई। हल्की बूंदाबांदी के मध्य भी देवी-देवता जलेब में आगे बढ़ते रहे। इस दौरान देवताओं के कारदार व स्थानीय लोग भी वर्षा के बीच जलेब में आगे बढ़ते रहे।

देवता कारदार संघ ने सम्मानित किए मुख्यातिथि

मेले के शुभारंभ पर देवता कारदार संघ डैहर के अध्यक्ष नरेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष विक्रम सोनी व अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि महाप्रबंधक शुभोजीत मलिक चौधरी समेत अन्य को सम्मानित किया गया।

शुभारंभ अवसर पर इन्होंने भरी हाजिरी

डैहर पंचायत प्रधान राजेश धीमान, उपप्रधान सरोज शर्मा, डैहर व्यापार मंडल प्रधान मनोहर लाल चड्ढा, शीतला मंदिर कमेटी डैहर अध्यक्ष मस्तराम धीमान, डैहर गोल्डविन स्कूल प्रधानाचार्या पवना सोनी, प्रधानाचार्य विवेकानंद स्कूल डैहर रमेश वर्मा, राजकीय आदर्श स्कूल प्रधानाचार्य रमेश कुमार, मॉडल पब्लिक स्कूल कांगू प्रधानाचार्या रजनी शर्मा, सेवानिवृत्त चीफ  फार्मासिस्ट डैहर रमेश गुप्ता के साथ डैहर पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App