देवभूमि ह्यूंडई ने नवाजे शहीदों के परिजनों

By: May 12th, 2019 12:08 am

मंडी -दुनिया भर में कार निर्माण के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित कंपनी ह्यूंडई के मंडी स्थित अधिकृत विक्रेता देव भूमि ह्यूंडई द्वारा शनिवार को पांचवां स्थापना दिवस बनाया गया। शनिवार को एक नई पहल करते हुए देवभूमि ह्यूंडई ने अपना पांचवां स्थापना दिवस समारोह सैनिक परिवारों को समर्पित किया और इस दौरान 15 सैनिक परिवारों को सम्मानित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता देवभूमि ग्रुप के चेयरमैन राजिंद्र वशिष्टा और सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने की, जबकि कार्यक्रम में सैनिक बोर्ड हमीरपुर के उपनिदेशक सुनील कौंडल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर चेयरमैन राजिंद्र वशिष्टा ने कहा कि देवभूमि परिवार 15 वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इन परिवारों को किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद सुरेंद्र कुमार नेरचौक, कारगिल युद्ध में शहीद टेक चंद डडौर, शहीद मेहर सिंह लडभड़ोल, शहीद नरेश कुमार सुंदरनगर, शहीद राजेश चौहान धनोटू, मणिपुर आईईडी ब्लास्ट में शहीद इंद्र सिंह, शहीद पुष्प राज टिक्कर बल्ह, भारतीय दुत्तावास काबूल में शहीद रूप सिंह ढाबण, भारत पाक 1971 युद्ध के शहीद चांगू राम लडभड़ोल, मणिपुर में हुए बम ब्लास्ट में शहीद विकास भारद्वाज लडभड़ोल, बारामुला में 1993 में हुए आपरेशन रक्षक में शहीद प्रताप सिंह जसवाल टिकरू जोगिंद्रनगर, दो माह पूर्व किनौर बार्डर पर गलेशियर गिरने से चपेट में आ गए शहीद राकेश कुमार शाहतलाई, सियासीन में शहीद सुमेश कुमार औहर बिलासपुर व शहीद राजेश कुमार औहर, बिलासपुर के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सेना के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से नवाजे जा चुके सूबेदार संजय कुमार (पी.वी.सी.) कलोल जिला बिलासपुर के 93 वर्षीय पिता दुर्गा राम और संजय की माता भागदेई को सम्मानित किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App