देवांग कुमार और विभा 100 फीसदी अंकों के साथ टॉपर

By: May 8th, 2019 12:02 am

 नई दिल्ली -काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी)  परीक्षाओं के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए हैं। इस साल भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। मुंबई की जूही रुपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने दसवीं कक्षा में 99.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं,  कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बंगलूर की विभा स्वामिनाथन आईएससी परीक्षा में 100 फीसदी स्कोर लाने वाले पहले स्टूडेंट्स बने। इस बार दसवीं में 98.54 फीसदी विद्यार्थी पास हुए, जबकि 12वीं में 96.52 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। दसवीं की परीक्षा 22 फरवरी से 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा चार फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App