देश के बड़े हिस्से में आंधी और आसमानी बिजली की चेतावनी

By: May 11th, 2019 1:20 pm

मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 15 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही रुक- रुक कर आंधी और बारिश की आशंका जाहिर की है. इसी के साथ यह भी कहा गया है इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए 12 मई और 13 मई को आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने 12 मई से लेकर 16 मई तक तेज हवाओं के बीच बारिश होने का अंदेशा जाहिर किया है. मौसम विभाग के डीडीजीएम बीपी यादव के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में एक के बाद एक 3 वेस्टर्न डिस्टरबेंस अपना असर दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों के साथ साथ पहाड़ी इलाकों में मौसम पूरी तरीके से बदल जाएगा. 11 मई से पहले वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखना शुरू हो जाएगा. इसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बादलों की आवाजाही बढ़ जाएगी. कई जगहों पर हल्की बारिश शुरू होगी और इसी के साथ तेज हवाओं के थपेड़ों से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मौसम की करवट में एक खतरा भी छुपा हुआ है. वह खतरा है आसमानी बिजली का. इस बात की आशंका है कि आंधी पानी के साथ कई जगहों पर बिजली भी गिर सकती है लिहाजा लोगों को सतर्क रहना होगा. मौसम में आए बदलाव की वजह से उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वी भारत और मध्य भारत तक लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. ऐसा अनुमान है कि देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 11 मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है.  इसी के साथ बारिश होने की संभावना भी है. उसके बाद 13 मई और 14 मई को इन सभी इलाकों में दोबारा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. उत्तराखंड की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है  कि 11 मई को यहां पर आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. यहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.  यह स्थिति 12, 13 और 14 मई को भी बनी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि गढ़वाल और कुमाऊं दोनों इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की पूरी संभावना है. बारिश का सिलसिला 18 मई तक जारी रहने की संभावना है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App