देश के लिए उदाहरण है सोलन सब्जी मंडी

By: May 14th, 2019 12:05 am

सोलन —सोलन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलन की सब्जी मंडी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां की सब्जी मंडी देश के लिए उदाहरण है। ई-नाम के प्लेटफार्म पर यहां की मंडी को सम्मानित करने का उन्हें अवसर मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रदेश की सभी मंडियों को राष्ट्रीय ई-नाम से जोड़ा जा रहा है, ताकि बिचौलियों की दुनियां ही बंद हो जाए और ताले लग जाए।  उन्होंने कहा कि सोलन-शिमला-सिरमौर पूरे भारत के कृषि व्यापार का एक मॉडल है। इसके लिए वे सोलनवासी अभिनंदन के पात्र है। उन्होंने कहा कि सेब-टमाटर, मशरूम, शिमला मिर्च, लहसुन के लिए बहुत बड़ा बाजार है। इस दौरान उन्होंने विशेषकर सिरमौर जिला के लहसुन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब वह सोलन आते थे तो सुनते थे कि सिरमौर से लहुसन का उत्पादन बहुत बड़ी मात्रा में होता है। गौर रहे कि 21 अप्रैल 2017 को फल एवं सब्जी मंडी सोलन को राष्ट्रीय ई-नाम के तहत पुरस्कृत किया जा चुका है। सोलन मंडी प्रदेश की एकमात्र ऐसी मंडी है, जो ई-नाम के तहत जुड़ी है। यहां हर वर्ष करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि हिमाचल एजुकेशन का बहुत बड़ा सेंटर है। इसी को आगे बढ़ाते हुए सिरमौर में आईआईएम और बिलासपुर को एम्ज दिया है। इस रैली में सोलन, शिमला एवं सिरमौर के करीब 25 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा।  रैली के वक्त ठोडो मैदान खचाखच भरा हुआ था। मैदान के अलावा मैदान के दो छोर पर बनी सीढि़यों में भी लोग बैठे हुए थे। इसे देखकर गदगद हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने सभाएं तो बहुत देखी, लेकिन इस प्रकार की 6 मंजिला सभा पहली बार देखी।  इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, बिहार के स्वास्थ्य मंडी मंगल पांडे, लोकसभा चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत,  शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी सुरेश कश्यप, निर्वतमान सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक सहित रैली प्रभारी पवन गुप्ता एवं स्थानीय नेता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App