देश के लिए नफरत और हिंसा ठीक नहीं

By: May 15th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों के एक दूसरे पर हमले जारी है। इसी बीच राहुल गांधी के एक ट्वीट ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि राजनीति में हिंसा और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह देश के लिए खराब है। राहुल ने साफ तौर पर किसी शख्स या पार्टी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर और बंगाल के बिगड़े हालात की तरफ इशारा माना जा रहा है। राहुल ने ट्वीट किया कि मैं चाहता हूं कि राजनीति में एक नई तरह की भाषा का इस्तेमाल हो। चलिए एक दूसरे से भयंकर लड़ाई करते हैं, लेकिन मुद्दों पर। भयंकर लड़ाई हो लेकिन विचारधारा पर। चलिए एक दूसरे के खिलाफ घृणा और हिंसा का इस्तेमाल हम बंद करते हैं। यह भारत के लिए ठीक नहीं। राहुल गांधी ने साफ तौर पर कुछ नहीं लिखा है, लेकिन इसे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, अय्यर ने 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में दिए गए अपने विवादित बयान नीच किस्म का आदमी को सही ठहराते हुए अब एक लेख लिखा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App