देश को साफ छवि के उम्मीदवार की जरूरत

By: May 13th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़। नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित राजनीतिक दल ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के राष्ट्रीय सचिव बीपी सैणी ने कहा है कि देश में सत्ता संभालने वाले राजनीतिक दलों सुभाष चंद्र बोस के सपनों की अनदेखी की है। फारवर्ड ब्लॉक देश में ऐसे लोगों को राजनीतिक पहचान देने का प्रयास कर रहा है। सैणी सेक्टर-27 स्थित रामलीलाल मैदान में चंडीगढ़ से पार्टी प्रत्याशी पूर्व सैनिक गुरमेल सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश की राजनीति इस कद्र धूमिल हो चुकी है कि उसमें साफ  व स्वच्छ छवि के लोगों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज देश के कानून को बदलने की जरूरत है, क्योंकि पांच साल विधायक व सांसद रहने वाले तो पेंशन के हकदार हैं और तीस साल नौकरी करने वालों को पेंशन नहीं मिलती है। इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी प्रत्याशी गुरमेल सिंह ने कहा कि आज देश की सेनाओं में अनुशासन के नाम पर शोषण हो रहा है। सेना के उच्च वर्ग में फैल रही अनुशासनहीनता को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की जरूरत है। इस अवसर पर पार्टी नेता बालक राम शर्मा समेत कई अन्य नेताओं ने कहा कि वह किसी व्यक्ति विशेष के विरूद्ध नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App