देहरा में ड्राइवर पीटा, वर्दी भी फाड़ डाली

By: May 6th, 2019 12:20 am

पाईसा में परिवहन कर्मचारी से मारपीट, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पाईसा —पाईसा में एचआरटीसी ड्राइवर से मारपीट की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को देहरा डिपो की बस(एचपी 36सी 2912) अपने निर्धारित रूट देहरा से बणे दी हट्टी के लिए जा रही थी। बस जब पाईसा पहुंची तो वहां खड़े एक शख्स अजय कुमार, जो पाईसा का ही रहने वाला है, ने बिना किसी कारण चालक राजिंद्र सिंह को खींचकर  बस से नीचे गिरा दिया। इतने में अजय के घरवाले भी वहां पहुंच गए है और राजिंद्र सिंह का पीटने गए। अजय और उसके भाई विजय ने उसकी वर्दी फाड़ डाली और उसे लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और चालक राजिंद्र सिंह को उनके चंगुल से छुड़ाया। बताया जा रहा है कि अजय कुमार पुत्र हेमराज राजस्व विभाग में उच्चाधिकारी के पद पर कार्यरत है। फिलहाल देहरा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में एसएचओ देहरा प्यार सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ड्राइवर का मेडिकल करवाया गया है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर हिमाचल परिवहन मजदूर संघ का कहना है कि सोमवार को ड्राइवर को न्याय दिलाने के लिए संघ एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App