दो कारों की टक्कर, एक की बाजू फ्रेक्चर

डडवाल में तीखे मोड़ पर पेश आया हादसा, पुलिस ने मामला  दर्ज कर शुरू की छानबीन

स्वारघाट—राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर बने एक तीखे मोड़ पर सोमवार शाम पांच बजे दो कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमंे एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की बाईं बाजू में फ्रेक्चर बताई जा रही है। घायल की पहचान रविंद्र वर्मा पुत्र स्व. माइको लाल वर्मा निवासी लखनऊ के रूप में हुई है। घायल को पीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस में एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया है और सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक एक कार मनाली से चंडीगढ़ की तरफ  जा रही थी, जिसमें चालक सहित पांच लोेग सवार थे। जब कार स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर डडवाल स्थान पर पहुंची तो एक तीखे मोड पर सामने से ओवरटेक कर आ रही कार ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। जबकि अन्य चार लोगों को मामूली चोटें आई हंै। बताया जा रहा है कि कारों में लगे एयरबैग समय पर खुलने से चालक और अन्य सवार बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों व वाहन चालकों ने पुलिस और 108 पर हादसे की सूचना दी, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्रथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की 108 एम्बुलेस से एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। मौके पर स्वारघाट पुलिस ने पहुंचकर आगामी कार्रवाई की।