दो दिन शेष…जल्द से जल्द करवाओ रजिस्ट्रेशन

By: May 23rd, 2019 12:07 am

‘दिव्य हिमाचल’ के हिमाचल की आवाज के ऑडिशन में परफार्मेंस देने के लिए हमीरपुर के फनकार क्रेजी

हमीरपुर -प्रदेश का अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के हिमाचल की आवाज ऑडिशन को दो दिन शेष रह गए हैं। संगीत के महारथी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाएं, ताकि वह समय पर ऑडिशन दे सकें। हिमाचल की आवाज के लिए हमीरपुर के युवा काफी क्रेजी हैं।  ऑडिशन को लेकर युवाओं की मोबाइल व लैंडलाइन फोन पर दनादन घंटियां बज रही हैं। हर कोई ऑडिशन को लेकर जानकारियां जुटा रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ ऑफिस में युवाओं से लेकर उनके अभिभावक रजिस्ट्रेशन करवाने पहंुच रहे हैं, ताकि उनके लाड़ले ऑडिशन से वंचित न रह सकें। कोई भी इस सुनहरे अवसर को हाथ से नहीं जाने चाहता। हिमाचल के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-सात के ऑडिशन 25 मई को अंतरिक्ष मॉल के बैंक्यूट हाल में होंगे। संगीत मंे भविष्य तलाश रहे फनकारों को इससे बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिल सकता। ऑडिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू जोरों पर है। ‘दिव्य हिमाचल’ के ब्यूरो कार्यालय हमीरपुर (कश्मीरी कंप्लेक्स सेकेंड फ्लोर) में पहुंचकर प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। पंजीकरण करवाने वाले प्रतिभागियों को ही ऑडिशन में भाग लेने का मौका मिलेगा। संगीत में बेहतर भविष्य बनाने का सपना संजोए बैठे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है।बता दें कि बीते वर्ष भी काफी संख्या में प्रतिभागियों ने ऑडिशन में प्रतिभा दिखाई थी। एक बार फिर ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप हमीरपुर से संगीत मंे प्रतिभा तलाशने जा रहा है। ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रतिभा का आकलन जजमेंट पैनल करेगा। जजमेंट पैनल की उम्मीदों पर खरा उतरने वाले प्रतिभागी अगले चरण में प्रवेश करेंगे।

 

आडिशन के लिए फीस शेड्यूल जारी

आडिशन में भाग लेने के लिए जूनियर वर्ग की फीस 450 रुपए तय की गई है। वहीं सीनियर वर्ग के लिए फीस 650 रुपए रहेगी।

जूनियर-सीनियर वर्ग में होंगे मुकाबले

‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन जूनियर व सीनियर वर्ग में होंगे। जूनियर वर्ग की आयु सीमा आठ से 16 वर्ष निर्धारित की गई है। सतरह वर्ष के ऊपर की आयु के प्रतिभागी सीनियर वर्ग के ऑडिशन देंगे। ऑडिशन के लिए पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। ‘दिव्य हिमाचल’ के ब्यूरो कार्यालय हमीरपुर में पहुंचकर रजिस्टे्रशन करवाएं।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

इच्छुक प्रतिभागी 01972-223910, 224310, मोबाइल नंबर व 98173-79775, 94598-12841, 94182-49431 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं बड़सर में 94180-49738, बिझड़ी में 94180-82741, भोरंज में 94188-72174, सुजानपुर में 89887-23292 व नादौन में 70182-24922 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App