दो हादसों में पांच की गई जान

By: May 31st, 2019 12:15 am

एचआरटीसी बस से भिड़ी पिकअप, तीन की मौत

ऊना – जिला ऊना के अंतर्गत हरोली थाना के तहत एक बार फिर दर्दनाक हादसा तीन लोगों की जान लील गया। अभी तीन दिन पहले हरोली के जननी में ट्रैक्टर पलटने से पंजाब के तीन युवकों की मौत हुई थी, वहीं, गुरुवार को हरोली के ईसपुर में दोपहर करीब डेढ़ बजे एचआरटीसी बस और पिकअप जीप में भिड़ंत हो गई, जिसमें पंजाब राज्य के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें से दो श्रद्धालुओं की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं एक ने ऊना अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान पंजाब के कोटली ढोलीशाह निवासी वीरा देवी (65) पत्नी पूर्ण सिंह, लखबिंद्र कौर पत्नी वीरा व हीरा सिंह (35) पुत्र जीत सिंह के तौर पर हुई है। इसके अलावा हादसे में 29 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से आठ गंभीर घायलों को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं, पुलिस ने पिकअप जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बारातियां से भरी पिकअप लुढ़की, दो शिकार

श्रीरेणुका जी – श्रीरेणुका जी थाना के अंतर्गत सैनधार क्षेत्र के महिपुर के नजदीक बारातियों से भरी पिकअप लुढ़क जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। घायलों का नाहन स्थित डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कालेज में उपचार किया जा रहा है। हादसा उस समय हुआ, जब पिकअप बारातियों को लेकर वापस चांगन लौट रही थी। चांगन से बारात कोटला मोलर के पो बराड़ा गांव आई थी। शादी निपटने के बाद बाराती वापस आ रहे थे। हादसे में क्यारगा निवासी बलबीर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह और सचिन ठाकुर पुत्र राम सिंह निवासी दीद बगड़ की मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही श्रीरेणुका जी थाना के प्रभारी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों में रूद्र चौहान निवासी चलाना, सुरेश कुमार निवासी चलाना, अनूप निवासी यमुनानगर, सचिन ठाकुर निवासी दीद बगड़, हितेंद्र, खमेर चंद, सुभाष महिपुर, रामेश्वर खारल, दिप्पी गाँव ढाब, सक्षम पुत्र देविंद्र, रविन्द्र और प्रिंस शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की इस हादसे में दो लोगों की मृत्यु तथा 12 लोग घायल हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App