द. सोमालिया में मारे गये 11 आतंकवादी 

मोगादिशु –  सोमालिया के दक्षिण मध्य शाहबेली क्षेत्र मेें सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अल शबाब के कम से कम 11 आतंकवादी मारे गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूचना विभाग के महाप्रबंधक मोहम्मद खुलमिये ने बताया कि यह मुठभेड़ याक्ले गांव में साेमवार शाम उस समय हुई जब सोमाली सुरक्षा बलों ने अल शबाब के आतंकवादियों पर हमला किया। इस दौरान आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ और कम से कम 11 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। इस अभियान में सुरक्षा बलों के कमांडर को हल्की चोटें आई हैं। आंतरिक सुरक्षा मामलोें के मंत्री अब्दुल कादिर अब्देन जेल्ली ने भी इस मुठभेड़ की पुष्टि की है और यह भी कहा है कि इसमें सुरक्षा बलों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में हमारा एक जवान मारा गया है और चार अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मुठभेड़ सरकारी फौजों और अल शबाब आतंकवादियोें के बीच सोमवार शाम को हुई। आतंकवादी संगठन का कहना है कि उनके हमले में 12 सैनिक मारे गये हैं जिनमें एक ब्रिगेड कमांडर भी शामिल है तथा कई अन्य अधिकारी घायल हुए हैं।